Motivational Hindi stories
क्या आपको
पता है, जब हाथी का बच्चा छोटा होता है तो उसे पतली एंव कमजोर रस्सी से
बांधा जाता है| हाथी का बच्चा छोटा एंव कमजोर होने के कारण उस रस्सी को
तोड़कर भाग नहीं सकता| लेकिन
जब वही हाथी का बच्चा बड़ा और शक्तिशाली हो जाता है तो भी उसे पतली एंव
कमजोर रस्सी से ही बाँधा जाता है, जिसे वह आसानी से तोड़ सकता है लेकिन वह
उस रस्सी को तोड़ता नहीं है और बंधा रहता है| ऐसा क्यों होता है?
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब हाथी का बच्चा
छोटा होता है तो वह बार-बार रस्सी को छुड़ाकर भागने की कोशिश करता है,
लेकिन वह कमजोर होने के कारण उस पतली रस्सी को तोड़ नहीं सकता और आखिरकर यह
मान लेता है कि वह कभी भी उस रस्सी को तोड़ नहीं सकता| हाथी का बच्चा बड़ा हो
जाने पर भी यही समझता है कि वह उस रस्सी को तोड़ नहीं सकता और वह कोशिश ही
नहीं करता| इस प्रकार वह अपनी गलत मान्यता अथवा गलत धारणा (Wrong Beliefs)
के कारण एक छोटी सी रस्सी से बंधा रहता है जबकि वह दुनिया के सबसे ताकतवर
जानवरों में से एक है|
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की हम गरीब हो या अमीर हो हम कमजोर हो या शक्तिशाली हो प्रयास करते रहना चाहिए |
MK Dhaker
Labels: manoj
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home