Cyclone Yaas चक्रवाती तूफान यास
Cyclone Yaas: चक्रवाती तूफान यास
Cyclone Yaas : चक्रवाती तूफान, 26 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा बांग्लादेश के तटीय इलाकों से टकराएगा. इस चक्रवात को 'यास' नाम दिया गया है.
1 चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीमें बनारस से कोलकाता भेजी गईं
चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीमें बनारस से कोलकाता भेजी गईं. कोलकाता से सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के अलग-अलग तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें जाएंगी.
2 24 मई की सुबह तक यास के चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना
चक्रवाती तूफान यास के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 मई की सुबह तक एक चक्रवाती तूफान में और बाद के 24 घंटों के दौरान एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
3 आईएमडी ने चक्रवाती तूफान यास को बहुत गंभीर चक्रवात की श्रेणी में रखा: एनडीआरएफ
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि आईएमडी ने चक्रवाती तूफान यास को बहुत गंभीर चक्रवात की श्रेणी में रखा है. एनडीआरएफ ने बचाव अभियान के लिए कुल 75 टीमों को लगाया है. 75 टीमों में से 59 को जमीन पर तैनात किया जाएगा और 16 को स्टैंडबाय पर रखा जाएगा.
https://help.twitter.com/en/twitter-for-websites-ads-info-and-privacy
4 चक्रवाती तूफान ‘यास’ पर पीएम मोदी ने की बैठक
5 26 मई को उत्तर ओडिशा, पश्चिम बंगाल तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान ‘यास’
बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर कम दबाव का निशान बना हुआ है. अगले 12 घंटों के दौरान डिप्रेशन बनने और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है. चक्रवाती तूफान 24 मई तक तेज होगा और 26 मई को उत्तर ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट से टकराएगा.
https://help.twitter.com/en/twitter-for-websites-ads-info-and-privacy
5 चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती के लिए ODRAF, NDRF और फायर सर्विस टीम तैयार
ओडिशा सरकार ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती के लिए 66 ODRAF, 22 NDRF और 177 फायर सर्विस टीम तैयार किए हैं. बिजली और पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए भी जरूरी व्यवस्था की गई है.
2 Comments:
Good information
Yaas cyclone
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home