पुलवामा हमले के बाद भारत भी पाकिस्तान से खेलने से कर सकता है इनकार
वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में, भारत-पाकिस्तान मैच 16 जून को
पाकिस्तान ने भले ही पुलवामा हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है, लेकिन भारत सरकार इस घटना के लिए उसे ही दोषी मानती है। हमले के बाद से वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर भी संकट मंडरा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि सरकार मना करती है तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलेगी। सौरव गांगुली, आकाश चोपड़ा, हरभजन सिंह समेत कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स भी पाकिस्तान से मैच खेलने के खिलाफ हैं।
इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक वर्ल्ड कप के मैच होने हैं। मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक भारत-पाकिस्तान का मैच 16 जून को मैनचेस्टर में होना है। भारत अगर पाकिस्तान से नहीं खेलता है तो वर्ल्ड कप में यह 5वां मौका हौगा, जब कोई टीम मैच खेलने से इनकार करेगी। इससे पहले 1996 और 2003 वर्ल्ड कप में दो-दो मैच नहीं खेले गए थे। भारत 5वां देश होगा जो वर्ल्ड कप में सुरक्षा संबंधी या प्रतिद्वंद्वी से अच्छे रिश्ते नहीं होने के कारण किसी खास टीम के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा।
Labels: Home, manoj, News